Home ऑटोमोबाइल नई टोल पॉलिसी: कार संचालकों को देना होगा कम टोल टैक्स,जल्द ही...

नई टोल पॉलिसी: कार संचालकों को देना होगा कम टोल टैक्स,जल्द ही आने वाली है नई टोल पॉलिसी

245
0

कार संचालकों को सरकार जल्द ही एक अच्छी खबर देने वाली है.सरकार जल्द ही नयी टोल पालिसी लानी वाली है. इस पालिसी के तहत अब राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर कम टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. यह टोल टैक्स सड़क पर होने वाली टूट-फूट के आधार पर लिया जायेगा.

देश में वर्तमान में दूरी के आधार पर टोल टैक्स लिया जाता है. लेकिन नई टोल नीति के तहत टोल का कलेक्शन सड़क पर बिताए गए वास्तविक समय और दूरी के हिसाब से तय किया जाएगा. इसके साथ ही अगले साल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से एक महत्वपूर्ण संशोधन के बाद एक नई टोल नीति जारी की जाएगी. इसमें जीपीएस के साथ-साथ गाड़ी के साइज और सड़क पर दबाव डालने की उसकी क्षमता के आधार पर भी टोल टैक्स निर्भर होगा.