रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित ब्लिस स्कूल में “कलाकृति” – रंग उत्सव Art Contest 2024 कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रेवाड़ी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कांटेस्ट में BLISS School Rewari की तिशा, जियाना व रिद्धिमा, राज इंटरनेशनल के द्विज व अंश, दिल्ली पब्लिक स्कूल की वात्सलया ने कैश प्राइज जीता व साथ ही अन्य विद्यार्थियों ने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान का पुरस्कार अपने नाम किया। कुछ विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से ब्लिस स्कूल ने बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बहुत अच्छा मंच दिया है। स्कूल के प्रबंधक रुपेश बाउंट्रा व प्रीति बाउंट्रा, प्रधानाचार्य ममता गौर ने विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रीति बाऊंट्रा ने कहा कि ब्लिस स्कूल किताबी ज्ञान के साथ -साथ बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।