Moreऑटोमोबाइल

Superfast Express Train: 2 मार्च से उदयपुर और जयपुर के मध्य चलाई जाएगी विशेष ट्रेन, देखें क्या रहेगा टाइम टेबल

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर असरवा (अहमदाबाद)- जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस train का शुभारंभ किया जा रहा है। इस train का संचालन 2 मार्च को उदयपुर से जयपुर के मध्य विशेष रेलसेवा (train) के रूप में किया जा रहा है। इसके बारे मे जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने दी।

रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर असरवा (अहमदाबाद)- जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express ) नई रेलसेवा  का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा का शुभारंभ 2 मार्च को उदयपुर से जयपुर के मध्य विशेष रेलसेवा  के रूप में किया जा रहा है।

नियमित रेलसेवा गाड़ी संख्या 12981,जयपुर -असारवा सुपर फास्ट रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 3 मार्च से एवं गाड़ी संख्या 12982 असारवा जयपुर सुपरफास्ट (superfast ) रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 4 मार्च से संचालित की जाएगी उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 2 मार्च को उदयपुर से 17:15 बजे रवाना होकर 00:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।

नियमित रेलसेवा गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट (superfast train) रेलसेवा दिनांक 3 मार्च से जयपुर से 19:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:50 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12982, असारवा- जयपुर सुपरफास्ट (superfast train) प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 4 मार्च 2023 से असारवा से 1845 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।

train

train

Back to top button