रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर असरवा (अहमदाबाद)- जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (superfast express ) नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस रेलसेवा का शुभारंभ 2 मार्च को उदयपुर से जयपुर के मध्य विशेष रेलसेवा के रूप में किया जा रहा है।
नियमित रेलसेवा गाड़ी संख्या 12981,जयपुर -असारवा सुपर फास्ट रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 3 मार्च से एवं गाड़ी संख्या 12982 असारवा जयपुर सुपरफास्ट (superfast ) रेलसेवा प्रतिदिन दिनांक 4 मार्च से संचालित की जाएगी उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 12982 उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 2 मार्च को उदयपुर से 17:15 बजे रवाना होकर 00:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।
नियमित रेलसेवा गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट (superfast train) रेलसेवा दिनांक 3 मार्च से जयपुर से 19:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 8:50 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12982, असारवा- जयपुर सुपरफास्ट (superfast train) प्रतिदिन रेलसेवा दिनांक 4 मार्च 2023 से असारवा से 1845 बजे रवाना होकर अगले दिन 7:35 बजे जयपुर पहुंचेगी।