School bus accident: कनीना में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिस हादसे 6 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दर्जनभर बच्चे घायल हुये है। जिन्हे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल से दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक कनीना के जीएलपी स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी कनीना से धनौंदा जाने वाली सड़क पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के पास बस पेड़ से टकरा गई और ये भयंकर हादसा हो गया।
स्कूल बस के अंदर 43 बच्चे सवार थे। जिनमें से छह बच्चों की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर बच्चे घायल हो गए।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का बयान
शिक्षा मंत्री ने कहा की आज सरकारी छुट्टी होने के बावजूद आज स्कूल को खोला गया। उन्होने कहा कि बस ड्राईवर सहित स्कूल के प्रिन्सिपल और मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई।