Home कृषि Sarso Kharid Roster: रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में 27 अप्रैल तक...

Sarso Kharid Roster: रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में 27 अप्रैल तक इन गाँवों के किसानों की सारसो MSP पर खरीदी जायेगी

310
0
रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी में 27 अप्रैल तक इन गाँवों के किसानों की सारसो MSP पर खरीदी जायेगी

Sarso Kharid Roster: एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से जारी किए गए गावों के रोस्टर के हिसाब से की जाएगी ताकि किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं। रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में 27 अप्रैल तक किसानों की सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।

इस प्रकार रहेगा रेवाड़ी व बावल अनाज मंडी का रोस्टर :
एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी ने बताया बुधवार 24 अप्रैल को आकेडा, खरखड़ा, खडगवास, बालावास अहीर, घुडकावास, मुण्ढलिया, खलीलपुरी, खोरी, चिमनावास, माखरीया, धारूहेडा, महेश्वरी, भटसाना, रसगण, लाखनौर, अकबरपुर, नान्धा, बलवाडी, पीथडावास, मालपुरा, डुमावास, कुतुबपुर जागीर, फिदेडी, रूध, कनूका, बालावास, सांझरपुर, मोहम्मदपुर, खरखडी, खण्डोडा, बहरामपुर भडंगी, कालडावास, आसरा का माजरा, धारण और चांदूवास।

 

गुरूवार 25 अप्रैल को मौलावास, कान्हावास, बाम्बड, फतेहपुरी, मुरादपुरी, माढैया कलां, कालाका, पैदयावास, शहबाजपुर, पांचौर, अलावलपुर, भाडावास, मीरपुर, गोकलपुर, ततारपुर ईस्तमुरार, सुनारियां, पंचलई, बगडवा, सांपली, टींट, गढी, बोलनी, भूढला, गूजरीवास, जाटूवास, पंचगांव, जीतपुरा, माजरा श्योराज, निंगानियावास, काकोडिया, भूरथल ठेठर, भूरथल जाट, डाबडी, सहारनवास, कान माजरा, रामपुरा, लाधूवास अहीर, बधराना, बेरवाल, चिरहाडा, रामसिंहपुरा, रसियावास, साबन, मुकन्दपुर बसई, बनीपुर, बाधौज, किशनपुर, रायपुर, गुर्जर माजरी और जयसिंहपुर खेडा।

 

शुक्रवार 26 अप्रैल को खरसानकी, गोकलगढ, शेखपुर शिकारपुर, किशनगढ, बालावास जमापुर, तुर्कियावास, फदनी, गोलियाकी, मामडीया अहीर, मामडीया आसमपुर, मामडीया ठेठर, बहोतवास अहीर, बिकानेर, गंगायचा अहीर, राजियाकी, पुन्सिका, संगवाडी, चिल्हड, राजपुरा खालसा, बुडाना-बुडानी, बोडीया कमालपुर, भाण्डौर, जाडरा, ढाकियां ,तिहाडा, नागंल उगरा, नांगल शहबाजपुर, नंगलीपरसापुर, अलावलपुर, सुवासेहडी, प्राणपुरा, खेडी मोतला, गोबिन्दपुर, मंगलेश्वर, रघुनाथपुरा, टीकला, रणसीमाजरी और बिदावास ।

शनिवार 27 अप्रैल को करावरा मानकपुर, आसियाकी गोरांवास, नांगलिया रनमोख, चांनदनास, खेडा आलमपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जांट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, नैनसुखपुरा (मुण्डावास), गंगायचा जाट, मस्तापुर, टहना दीपालपुर, रोहडाई, बासदूदा, मनेठी, नांगल जमालपुर, पाडला, नन्दरामपुरबांस, मालहेडा, कापडीवास, रोजका, बालियारकलां, बालियारखुर्द, बिहारीपुर, मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मन्दौला, बोहका, श्रीनगर, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर, भगवानपुर, खेडी डालू सिह, नांगल तेजू, धरचाना, आनन्दपुर, बिशनपुर के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी।