Home रेवाड़ी पीपीपी से संबंधित डाटा में सुधार के लिए जिले में लगाए जा...

पीपीपी से संबंधित डाटा में सुधार के लिए जिले में लगाए जा रहे कैंप, केवल इन समस्याओं का होगा समाधान

35
0
PPP

PPP update : हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की परिवार पहचान पत्र (family id card) से संबंधित समस्याओं का समाधान व डाटा सत्यापन करने के लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से रेवाड़ी जिला में डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में शुक्रवार 16 दिसंबर, शनिवार 17 दिसंबर व रविवार 18 दिसंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र से संबंधित डाटा सत्यापित करवाने व दस्तावेज में सुधार के लिए जिला के ग्राम एवं वार्ड स्तर पर लगने वाले कैंप में लोग भागीदार बनें और सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपना परिवार पहचान पत्र (family id card) अपडेट अवश्यकराएं।

इन कैंप में परिवार पहचान पत्र से डाटा में से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। कैंप में सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदलना, एफआईडीआर में मौजूद नहीं व गलत तरीके से मैप किए गए नागरिकों/परिवारों के डेटा को कैप्चर करना, सत्यापित की स्थिति वाले सभी नागरिकों के लिए दिव्यांग प्रमाणपत्र अपलोड करना, पीपीपी डेटा का सुधार (आय को छोड़कर), हरियाणा में रहने वाले परिवारों का पंजीकरण जो एफआईडीआर में नहीं हैं, एफआईडीआर में नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन करना आदि कार्य किए जाएंगे।

एडीसी ने बताया कि कैंप में लोग जिनकी आयु 55 साल से अधिक है उनके जन्म प्रमाण पत्र की वैरिफिकेशन होगी जिसके तहत जन्म प्रमाण पत्र, एसएलसी, मैट्रिक सर्टिफिकेट अथवा 2017 से पहले का वोटिंग कार्ड अवश्य साथ लाएं।