Home रेवाड़ी एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन कर कहा गिर रहा शिक्षा का स्तर, शिक्षा...

एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन कर कहा गिर रहा शिक्षा का स्तर, शिक्षा के निजीकरण पर लगे रोक

4
0

छात्र नेताओं ने कहा कि शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है । चिराग योजना चलाकर तो सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा दे रही है । अगर ऐसा ही चलता रहा तो सरकारी स्कूल पूरी तरह से बंद हो जाएंगे ।  सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और मूलभूत सुविधाओं का आभाव है ।

इसलिए उन्होंने मांग की है कि सरकार चिराग योजना बंद करें या उसमें बदलाव करें  और शिक्षा के स्तर में सुधार करें । छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव कराने की भी मांग की । जिला संयोजक विशाल राव , प्रांत खेल संयोजक योगेश भारद्वाज ,नगर मंत्री मोहित शर्मा ,

केएलपी ईकाई अध्यक्ष विशाल यादव , नगर सह मंत्री गर्वित ने बताया कि चिराग योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्र संगठन प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं ।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल राव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष ,केएलपी महाविद्यालय इकाई मंत्री लखन ततारपुर, युधिष्ठिर, काजल राव ,नेहा, अंकित, बलजीत यादव, चेतन कुमार, कपिल वर्मा, निशांत यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।