Home रेवाड़ी रेवाड़ी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए डीसी से मिले Raj International...

रेवाड़ी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए डीसी से मिले Raj International School के छात्र

264
0
Raj International School

रेवाड़ी शहर के Raj International School की छात्र संघ की अध्यक्षा भूमि सिंह एवं उनकी टीम ने गुरुवार को रेवाड़ी के डीसी  राहुल हुड्डा को ज्ञापन सोंपा, जिसमे उन्होंने चर्चा की हम सब मिलकर रेवाड़ी शहर को किस तरह से साफ़ सुथरा, प्रदूषण रहित बना सकते हैं । अपने ज्ञापन में भूमि ने शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी सकारात्मक सोच को दिखाया व साथ ही यह चर्चा भी की कि किस तरह वह अपनी टीम के साथ मिलकर देश के बड़े शहरों की तरह अपने शहर रेवाड़ी को भी स्मार्ट सिटी बना सकते हैं।

डीसी  ने बच्चों की बात सुनी व आश्वासन दिया कि समाज कल्याण में किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशासन सदैव उनके साथ है एवं भविष्य में हर जरूरी व्यवस्था के लिए अपना सहयोग करेंगे ।  उन्होंने यह भी कहा कि इससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होगा और सामाजिक कर्तव्यों के प्रति उन में जागरूकता उत्पन्न होगी । इस मौके पर बच्चो ने डीसी को उनका स्केच भेंट किया ।  इस मौके पर उनके साथ स्कूल निदेशक नवीन सैनी, के. एम. चांदना, दीपक शुक्ला, इशु भरद्वाज, योगेश कुमार, निशा यादव व सोनाली मौजूद रहें ।

इन मुख्य बिन्दुओं पर सौंपा ज्ञापन

Raj International School के छात्र संघ की अध्यक्ष भूमि सिंह की अध्यक्षता में समाज के निर्माण में योगदान हेतू निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे, जिससे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास हो सके एवं सामाजिक कर्तव्यो के प्रति उनमे जागरूकता लाई जा सके। शहर के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए निम्न कार्य किए जाएंगे जैसे:-

Raj International School

1. मेडिकल कैंप के द्वारा निम्नलिखित स्वास्थ्य संबंधित जाँच की जाएगी

  • आँखों की जाँच ,दांतों की जाँच, नाक, कान गला संबंधित जाँच, एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच, कुपोषण से संबंधित जाँच
  • शहर के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जाँच की जाएगी व सरकारी योजना से अवगत कराया जाएगा ।
  • अच्छा खान-पान, अच्छी दिनचर्या सकारात्मक सोच के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा ।
  • योग एवं मैडिटेशन कार्यशालाओं का आयोजन।
  • नशे से युवाओं को बचाने के लिए प्रशासन की मदद से विशेष कार्यशालाओं का आयोजन ।

 

2. शहर को हरा भरा व साफ़ सुथरा रखने के लिए निम्न कार्य किए जाएंगे । 

• पौधारोपण का कार्य किया जाएगा ।
• नुक्कड़ नाटक व रैली द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।
• शहर के प्रमुख चौक को साफ़ सुथरा रखने की जिम्मेदारी ली जाएगी ।
• हर्बल पार्क बनाए जाएंगे ।
• प्रशासन की मदद से अनाधिकृत जगहों पर बने कूड़े कचरों के ढेरो से शहर को मुक्त करवाया जाएगा ।
• “कोई भी , कभी भी, कही भी कूड़ा ना फेके” ऐसी जागरूकता पैदा की जाएगी ।

 

3. शहर के झुग्गी-झोपड़ियों की बस्ती में रहने वाले बच्चों व परिवार के लिए निम्न कार्य । 

• बच्चो को गोद लेकर शिक्षित करने का कार्य ।
• समय-समय पर खाने पीने की व्यवस्था ।
• कौशल रोजगार आधारित कंप्यूटर कोर्स, ब्यूटीशियन, स्टिचिंग, पैकेजिंग आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
• रोजमर्रा की जरूरतों की चीजे प्रदान की जाएगी जैसे किताबे, कपडे, कम्बल, स्टेशनरी इत्यादि ।
• राष्ट्रीय त्यौहार एक साथ मिलकर मनाएं जाएंगे ।