Home पुलिस Rewari News: बस स्टेंड रेवाड़ी पर चाकू मारकर छात्र की हत्या का...

Rewari News: बस स्टेंड रेवाड़ी पर चाकू मारकर छात्र की हत्या का मामला, 2 नाबालिग गिरफ्तार

45
0
rewari

Rewari News:  बस स्टैंड रेवाड़ी के पास छात्र हरिन्दर पुत्र धर्मेन्दर निवासी गाँव ढोकिया को चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी दीपक सहारन भा.पु.से. के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव कुमार की अगुवाई में अपराध शाखा की तीन अलग –अलग टीम गठित की गई है जो इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए थाना रामपुरा क्षेत्र के दो नाबालिग आरोपियों  को अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर, बोर्ड के आदेशानुसार नाबालिग आरोपियों को ऑब्जर्वेसन होम फरीदाबाद भेज दिया गया है।

उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी संजीव कुमार ने बताया कि 31 मई को बस स्टैंड रेवाड़ी के पास गांव ढोकिया निवासी छात्र हरिंद्र की चाकू से गोद कर हत्या करने के मामले तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। हत्या की वारदात में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया गया है।

तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने बताया कि रेवाड़ी  बस स्टैंड पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिन के समय छात्रो के आने व जाने के समय बस स्टैंड परिसर में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी और हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।