Home पुलिस रेवाड़ी में बढ़ रही चोरी की वारदातें, तीन घरों से आभूषण नगदी...

रेवाड़ी में बढ़ रही चोरी की वारदातें, तीन घरों से आभूषण नगदी चोरी, CCTV

125
0
theft cctv

Rewari के फदनी गाँव में रात चोरों ने तीन घरों में सेंध लगा दी। जहाँ से चोर ( Theft ) नगदी आभूषण लेकर चोरी हो गए।  यहाँ चोरों का फुटेज CCTV कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

 

रेवाड़ी में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। शहर हो या गाँव दोनों जगह चोरों के होंसले इतने बुलंद हो चुके है कि चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है और फिर फरार हो जाते है। बीती रात भी चोरों ने गाँव फदनी के तीन मकानों में चोरी ( Theft ) की वारदात को अंजाम दिया।

यहाँ चोरों का फुटेज एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिस फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले गेट पर दो चोर आते है, जिसके बाद वे गेट खोलकर अंदर प्रवेश करते है। साथ-साथ तीसरा चोर भी घर के अंदर घुसता है।

जानकारी के मुताबिक फदनी गाँव निवासी राजकुमार , नरेश और सचिन के घर-दुकान में चोरों ने सेंध लगाई है। जहां से चोर नगदी आभूषण लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और CCTV फुटेज अपने कब्जे में लेकर चोरो की तलाश शुरू कर दी।