Home रेवाड़ी CM Flying की RMC प्लांट पर रेड, मशीनरी की सील

CM Flying की RMC प्लांट पर रेड, मशीनरी की सील

59
0
Raid on CM Flying's RMC plant

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ( CM Flying) टीम के निरीक्षक सतेन्द्र कुमार ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में खनन विभाग से निरीक्षक आरजू, बिजली निगम ( DHBVN) से जेई पवन, नगर योजनाकार ( DTP) विभाग से जेई धर्मपाल, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से डॉ अंजु रानी शामिल रही।

 

सभी विभागों ने अपने-अपने विभागों से सबन्धित दस्तावेज़ चैक किए। इस दौरान दौरान मौके पर मिले प्लांट संचालक कुलदीप के पास RMC प्लांट को संचालित करने के संबंध में कोई दस्तावेज़ नहीं मिले। इसपर कार्रवाई करते हुये प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की अधिकारी अंजु रानी ने दो डीजी सैट, एक कंवयेर बैल्ट और दो कंप्रेशर को मौके पर सील किया गया।

जबकि खनन विभाग की तरफ से RMC प्लांट संचालक नोटिस जारी किए जायेंगे और जिला नगर योजनाकार विभाग जमीन सबन्धित दस्तावेज़ चैक करके नोटिस जारी करेगा। बता दें कि CM Flying की टीम अलग-अलग स्थानों पर रेड कर रही है। जिस कार्रवाई के बाद सबन्धित विभाग उनपर नियमानुसार कार्रवाई भी कर रहे है।