Home हरियाणा Elections: हरियाणा में नगर निगम उप-चुनाव के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों की पोस्टिंग,...

Elections: हरियाणा में नगर निगम उप-चुनाव के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों की पोस्टिंग, स्थानांतरण पर रहेगा प्रतिबंध

102
0
Elections

Elections: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर राज्य के पांच नगर निगम वार्डों के उपचुनावों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं करने के निर्देश दिए है।

5 नगर निगम वार्डों के By-Elections

इन वार्डों में जिला गुरुग्राम की नगर परिषद सोहना का वार्ड नंबर 15,  नगर परिषद कैथल का वार्ड नं. 01, नगर परिषद नारनौल का वार्ड नंबर 16,  नगरपालिका राजौंद का वार्ड नंबर 5, जिला कैथल और जिला रेवाड़ी की नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 11 में 5 नवंबर को उप चुनाव होने है। इन चुनावों के नतीजे घोषित होने तक तबादलों पर यह रोक लागू रहेगी।

इन निर्देशों में कहा गया है कि इन चुनावों में शामिल किसी अधिकारी, कर्मचारी का स्थानांतरण आवश्यक समझा जाता है तो ऐसे मामलों में राज्य चुनाव आयोग से पूर्व लिखित में अनुमति लेना आवश्यक है।