Home हरियाणा खुशखबरी : हरियाणा में केवल ग्रीन पटाखे बनाने, चलाने व बिक्री की...

खुशखबरी : हरियाणा में केवल ग्रीन पटाखे बनाने, चलाने व बिक्री की मिली अनुमति

3
0

एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली में पूर्णतया पटाखों पर रोक लगा दी गई है. इसी कड़ी में हरियाणा में भी पटाखों पर रोक लगाई गई है. हरियाणा में केवल ग्रीन पटाखे बनाने, चलाने व उनकी बिक्री की अनुमति दी है. जिसके बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों के आधार पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बार एनसीआर क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य में केवल ग्रीन पटाखे बनाने, चलाने व उनकी बिक्री की अनुमति दी है. सामान्य पटाखे बनाने, बेचने और चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने आज वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में फसल अवशेष प्रबंधन व वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान के मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ से इस बैठक में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने सामान्य पटाखे बनाने, बेचने और चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध और ग्रीन पटाखे बनाने, चलाने व उनकी बिक्री की अनुमति के बारे में जानकारी दी.

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव, कृषि विभाग के महानिदेशक हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के. मकरंद पाण्डुरंग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.