Home ब्रेकिंग न्यूज Property Verification Portal: हरियाणा सरकार ने लांच किया ‘प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’, 88...

Property Verification Portal: हरियाणा सरकार ने लांच किया ‘प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’, 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा होगा उपलब्ध

3
0
Property Verification Portal

Property Verification Portal: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार हरियाणा के हर शहर को ‘साफ सिटी-सेफ सिटी’ बनाने के लिए अग्रसर है। इस कड़ी में आज राज्य की सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा सत्यापित करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाने की शुरूआत की है।

प्रापर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी मौजूद

डॉ. कमल गुप्ता ने आज चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय से ‘प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’ (Property Verification Portal) को लांच किया। अब कोई भी व्यक्ति अपनी प्रापर्टी के डाटा का सत्यापन http://ulbhryndc.org  पोर्टल पर कर सकता है। पोर्टल में प्रापर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी मौजूद हैं।

Property Verification Portal

 

15 मई, 2023 तक प्रॉपर्टी डाटा का कर सकते हैं सत्यापन

डॉ. गुप्ता ने कहा कि कोई भी प्रापर्टीधारक अपनी प्रॉपर्टी (Property Verification Portal) के दस्तावेजों को एक माह अर्थात 15 मई, 2023 तक सत्यापित कर सकता है। नागरिकों की सुविधा के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अब उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकायों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे, बल्कि घर पर बैठे ही अपने मोबाइल या लेपटॉप के माध्यम से प्रापर्टी का सत्यापन कर सकते हैं।