Home रेवाड़ी घर में घुसकर पिस्टल के बल पर मारपीट करने और धमकी देने...

घर में घुसकर पिस्टल के बल पर मारपीट करने और धमकी देने के मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

8
0

जांचकर्ता ने बताया कि गांव माजरा निवासी महिपाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि 18 अगस्त की रात को वह अपने घर पर थे। इसी दौरान गांव निवासी राहुल उर्फ भोंदू और सुजीत उर्फ फौजी उनके घर पहुंचे। उनके दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने उनके बेटे रविंद्र के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पूछा क्या बात है। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने उस पर गोली भी चला दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसी बीच आरोपियों के साथी अरुण, अजय उर्फ भोला व अंकुर भी आ गए।

अंकुर ने उसके हाथ पकड़ लिए और सुजीत उर्फ फौजी ने हथियार से उसके सिर और मुंह पर चोट मारी और जेब में रखे 2500 रुपए भी छीन लिए। बाद में सभी उसे जबरन बाहर खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगे तो झगड़े का शोर सुनकर उसकी पुत्रवधु के साथ पड़ोसी आ गए। इस पर आरोपी फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले में बुधवार की रात को घटना में शामिल पांचवें आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।