Home राजनीतिक Rain water drainage: कैबिनेट मंत्री ने बारिश के मौसम में पानी निकासी...

Rain water drainage: कैबिनेट मंत्री ने बारिश के मौसम में पानी निकासी और किसानों को फसलों का जल्द मुआवजा जारी करने के दिए निर्देश

45
0
Rain water drainage

Rain water drainage: बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी से हरियाणा के धारुहेड़ा में कैमिकल युक्त पानी आ रहा है। कई बार बैठके होने के बावजूद लगातार राजस्थान की तरफ से कैमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। बारिश के दिनों में ये समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। आज भी इस समस्या को लेकर धारुहेड़ा में स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है।

कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि इस मामले में लगातार राजस्थान से संपर्क किया जा रहा है लेकिन राजस्थान सरकार सहयोग नहीं कर रही है। राजस्थान की तरफ से भरोसा दिया जाता है कि वो पानी को ट्रीट करके ड्रेन में छोड़ेंगे लेकिन बिना ट्रीट किए छोड़ने के कारण ये समस्या बनी हुई है। इस मामले मे जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।

जलभराव से निपटने के लिए दिये निर्देश

कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी (PWD) रेस्ट हाउस में जलभराव सहित विभिन्न मुद्दों पर मंत्री डॉ बनवारी लाल ने चर्चा की और अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बारिश के मौसम में होने वाले जलभराव (Rain water drainage) से निपटने के लिए जल्द कार्य करने के निर्देश दिए।

माजरा एम्स के आसपास रजिस्ट्री बंद करने के दिये निर्देश

रेवाड़ी के नारनौल रोड़ स्थित माजरा एम्स का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिस जमीन पर चार दिवारी को लेकर तीन दिन पहले ही टेंडर हुआ है। इस बड़ी परियोजना के आने से आस-पास के क्षेत्र में जमीन के रेट काफी बढ़ गए है। डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाएँ। केवल उन्ही लोगों की रजिस्ट्री की जाएँ। जिनकी जमीन एम्स परियोजना में गई है।

किसानों को मुआवजा जारी करने के भी दिए निर्देश

पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण काफी किसानों की फसल खराब हो गई थी। किसानों ने सरकार द्वारा बनाए गए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान का ब्यौरा अपलोड किया था। लेकिन उन्हे अबतक मुआवजा नहीं मिला है। डॉ बनवारी लाल ने अधिकारियों को कहा है कि जल्द किसानों को मुआवजा जारी करने की कार्रवाई पूरी करें।