Home रेवाड़ी बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई – डीसी

बाल श्रम कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई – डीसी

2
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने आस्था कुंज का निरीक्षण किया और वहां रह रहे बच्चों से बातचीत करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आपको बता दें कि लावरिश हालत में मिलने वाले बच्चों और ऐसे बच्चों को आस्था कुंज में रखा जाता है जिनके लालन-पालन का कोई सहारा नहीं है.

फिलहाल आस्था कुंज में छह वर्ष से 20 वर्ष तक 30 बच्चे रह रहे है. जिनके खाने –पिने, रहने और पढ़ाई की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कराई हुई है.

आस्था कुंज में डीसी की विजिट के दौरान बच्चों ने डांस भी किया और सभी ने बारी –बारी अपने बारे में जानकारी दी. डीसी अशोक कुमार गर्ग ने भी बच्चों से एक परिवार के मुखिया की तरह मुलाक़ात की. डीसी ने कहा कि इन बच्चों को माँ –बाप की कमी को तो वो पूरा नहीं करा सकते लेकिन उनकी कोशिश है कि यहाँ बच्चों को हर सुविधा मिले ताकि जीवन में आगे बढ़ने में उसे परेशानी ना आयें.