
Rewari News: जांचकर्ता ने बताया कि क्षेत्र के मोहल्ल्ला निवासी व्यक्ति ने 25 मई 2023 को दी शिकायत में बताया था कि 24 मई को उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक किशोर उनकी नाबालिग बेटी को अपने साथ बहला-फुसला कर ले गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने 26 मई को नाबालिग को दिल्ली की एक संस्था से बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परिक्षण व काउन्सलिग़ करवाकर के अदालत में बयान दर्ज कराए जिसमे नाबालिग ने बताया कि आरोपी किशोर उसे बहला –फुसला कर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है।
इसके अलावा एक और आरोपी बिट्टू कुमार उर्फ अमन निवासी गाँव चिनोर जिला कागड़ा हिमाचल जो पहले किराएदार बावल ने भी वर्ष 2021 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। जिस पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी बिट्टू कुमार उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।