Home रेवाड़ी अलग-अलग मामलों में उद्घोषित किए गए 5 अपराधी गिरफ्तार

अलग-अलग मामलों में उद्घोषित किए गए 5 अपराधी गिरफ्तार

2
0

जांचकर्ता ने बताया कि मॉडल टाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गांव खटावली निवासी सतपाल पर वर्ष 2015 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। आरोपी लंबे समय से अदालत में पेश नहीं हो रहा था। इसके बाद वर्ष 2019 में उसे अदालत की तरफ से पीओ घोषित किया गया था। इस कारण उसकी लंबी समय से तलाश थी। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इसी तरह मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गुड़गांव जिला के हेलीमंडी निवासी गुरदीप को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत की तरफ से एनआई एक्ट में उद्घोषित करार दिया गया था। शहर थाना पुलिस ने मूल रूप से शहर के मोहल्ला बंजारवाड़ा और हाल निवासी कालका सोसायटी भिवाड़ी निवासी कमल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत की तरफ से एनआई एक्ट मामले में उद्घोषित अपराधी घोषित किया था।

बावल थाना पुलिस ने भी एनआई एक्ट में उद्घोषित घोषित किए जिला झज्जर के गांव भूरावास निवासी जयभगवान और जिला गुड़गांव के गांव नानूकलां निवासी रविंद्र को गिरफ्तार किया है।