Home राष्ट्रीय अनलॉक हरियाणा : महामारी अलर्ट एक हफ्ते बढ़ा , छूट भी बढ़ाई

अनलॉक हरियाणा : महामारी अलर्ट एक हफ्ते बढ़ा , छूट भी बढ़ाई

9
0

अनलॉक हरियाणा : महामारी अलर्ट एक हफ्ते बढ़ा , छूट भी बढ़ाई

अनलॉक हरियाणा : महामारी अलर्ट एक हफ्ते बढ़ा , छूट भी बढ़ाई |

कोरोना संक्रमण के केस जैसे धीरे धीरे कम हो रहे है वैसे –वैसे अनलॉक की प्रकिया में भी छूट दी जा रही है.  आज फिर से सुरक्षित हरियाणा महामारी अलर्ट के आदेश एक हफ्ते तक ओर बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया है . जिसमें बाजार को छूट देते हुए अब बाजार सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक खोले जा सकेंगे . हालांकि बाजार में कोरोना नियमों का पालन कराया जा सकें उसके लिए अभी ओड इवन फ़ॉर्मूले से ही बाजार खोले जायेंगे .

इसके आलावा मॉल सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खोले जाने और क्लब, बार, रेस्टोरेंट आदि सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे , लेकिन क्षमता का 50 फ़ीसदी का नियम अभी लागू रहेगा|  वहीँ धार्मिक संस्थान में एक समय में 21 आदमी पूजा पाठ कर सकते हैं। और शादी/ विवाह में अब 11 की बजाएं 21 आदमी एकत्रित हो सकते है .

कुल मिलाकर अनलॉक प्रकिया में धीरे धीरे सभी गतविधियों को सामान्य करने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा रही है . लेकिन खतरा अभी टला नहीं है .इसलिए नियमों का पालन कराने का अधिकारीयों को निर्देश दिए गए है.