Home हरियाणा हरियाणा में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी, इन राज्यों में...

हरियाणा में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी, इन राज्यों में मंडरा रहा समुद्री चक्रवात का खतरा

19
0

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डाक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी मैदानी राज्यों राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और साथ ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि वर्तमान मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ द्वारा आज से ही अधिकतर मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी से राहत मिलने लगी है.

इसके साथ ही साथ भारत में एक समुद्री चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. अंडमान सागर में अब कभी भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के लिए तैयार है. सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में 5 मई तक हल्की बारिश के साथ तेज अंधड़ चलने की संभावना बन रही है. सम्पूर्ण हरियाणा के 50 % क्षेत्रों में आंधी अंधड़ और 25% क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़े:  https://rewariupdate.com/Haryana/Haryanas-95yearold-won-gold-medal-CM-congratulated/cid7321045.htm