Home ज्योतिष हमें रोटी गिनकर क्यों नही बनानी चाहिए,जानिए इसके पीछे क्या है वजह

हमें रोटी गिनकर क्यों नही बनानी चाहिए,जानिए इसके पीछे क्या है वजह

55
0

पहले के समय में रोटी बनाते समय एक रोटी गाय की और एक कुत्ते की बनाई जाती थीं. इसके अलावा दो रोटियां मेहमान के लिए बनाने की भी परम्परा थी लेकिन धीरे- धीरे ये परमपराएं खत्म होती जा रही है. आज के आधुनिक युग में न्यूक्लियर फैमिली को बढ़ावा दिया जाने लगा है जिसके वजह से घर में सदस्य कम होने के कारण रोटियां भी गिनकर बनाई जाने लगी है. इसका सेहत पर धार्मिक और वैज्ञानिक कारण की वजह से प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है.

 

 

धार्मिक और ज्योतिषी कारण

रोटी का संबंध सूर्य और मंगल ग्रह से माना जाता है और फ्रिज में रखे हुए आटे में जो बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं उनका संबंध राहू से हो जाता है. इस रोटी को कुत्ते को खिलाना चाहिए ‌लेकिन हम ऐसा नहीं कर उस बासी रोटी को खुद खा रहे हैं. ऐसे में हम सामान्य से तेज आवाज में बोलने लग जाते हैं और घर में लड़ाई जैसी परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है और घर की शांति भंग हो जाती है. यदि आप लड़ाई- झगड़े और अशांति से बचकर रहना चाहते हैं तो हमेशा एक रोटी गाय और एक रोटी कुत्ते की बनाएं. इसके अलावा दो रोटी अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले मेहमानों के लिए जरूर बनाएं. अगर यह रोटियां बच जाती है तो इन्हें पशु पक्षी को खिला सकते हैं.

 

इस पीछे ये है वैज्ञानिक कारण

रोटियां गिनकर बनाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है.हमें कभी भी बासी आते की रोटी नही बनानी चाहिए. जब हम घर में गिनकर रोटी बनाते है तो बचे हुए आटे को हम फ्रिज में रख देते है.फ्रिज में रखे हुए इस आटे में बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ख़तरनाक साबित होते हैं.