अक्सर हम देखते है कि जब ट्रेन आने वाली होती है तो फाटक को बंद कर दिया जाता है और दुपहिया वाहन चालक जल्दी के चक्कर में उसके नीचे से निकलने की कोशिश करते है. जिसके कारण वो कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते है. ऐसे ही एक प्लेटफ़ॉर्म से दुसरे प्लेटफ़ॉर्म पर जाने के लिए पटरियों का इस्तेमाल करते है और दुर्भाग्यवश दुर्घटना का शिकार हो जाते है. ऐसे ही इस वायरल विडियो में आप देख सकते है कि एक पुलिस का जवान एक महिला को इशारा करता हुआ नजर आता है.वह उसे उधर ही रुकने का इशारा करता है लेकिन महिला उसकी बात नही मानती है और पटरी पर आ जाती है.
पुलिस का जवान जब देखता है कि महिला की जान खतरे में है तभी वह पटरी की तरफ दौड़ता है और महिला को प्लेटफ़ॉर्म की तरफ खीच लेता है.पुलिस के जवान की इस सतर्कता की वजह से महिला की जान बच जाती है. क्योंकि महिला के प्लेटफ़ॉर्म की तरफ आने के कुछ क्षण बाद ही ट्रेन आ जाती है.ट्विटर पर इस विडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है.उन्होंने पुलिस के जवान की इस दिलेरी को सैल्यूट किया है. इस विडियो को 526K बार देखा जा चूका है.
देखे पूरी विडियो: https://twitter.com/AwanishSharan/status/1538356503941627906?t=XghLcoplcO9hD2XoR00-FQ&s=19