Home पुलिस रेवाड़ी के बावल में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम पर फायरिंग कर लूट की...

रेवाड़ी के बावल में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम पर फायरिंग कर लूट की वारदात

554
0
Robbery incident by firing at jeweler's showroom in broad daylight in Bawal, Rewari

रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक ज्वैलर्स शोरूम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया, जब व्यापारी के बेटे ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।  इस घटना में घायल हुये व्यापारी के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना के बाद थाना पुलिस, डीएसपी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुँचे। एसपी ने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए 5 टीमें गठित की गई है।

 

ये वीडियो बावल के कटला बाजार स्थित कोमल ज्वैलर्स शोरूम की है। जहाँ देखा जा सकता है कि बदमशों ने यहाँ किस कदर आतंक मचाया है। जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह शोरूम मालिक प्रीतिम सिंह अपने बेट के साथ शोरूम पर मौजूद थे। तभी बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश शोरूम पर पहुँचते है और शोकेस तोड़कर लूटपाट शुरू कर देते है।

इस दौरान व्यापारी प्रीतम सिंह और उनके बेटे बदमाशों का विरोध भी करते है। लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुये फरार हो गए। इस घटना में एक गोली व्यापारी के बेटे के पैर में लगी है। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि बदमाश आभूषण और नगदी लूटकर फरार हुये है।

 

बाजार में हुई बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस सहित डीएसपी और एसपी भी तुरंत मौके पर पहुँचे और नाकेबंदी भी की गई लेकिन बदमाशों का अभीतक कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि बदमशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई है।