Home हरियाणा Haryana Update: अब Family ID से हरियाणा में जुड़ेंगे पानी कनेक्शन

Haryana Update: अब Family ID से हरियाणा में जुड़ेंगे पानी कनेक्शन

3
0

आज सक्षम युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में अब प्रत्येक पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग का प्रशिक्षण दिया गया है. जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कार्यक्रम के बाद कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अब प्रत्येक पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग किया जाएगा. इस प्रशिक्षण में प्रोपर्टी ई दिशा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर कार्यकारी अभियंता की लॉगिन आई-डी बना कर उसमें सक्षम युवा की आईडी बनाई गई है. इसमें सर्वेयर द्वारा अपने मोबाइल से परिवार पहचान पत्र की मैपिंग की जाएगी.

 

 

रणधीर मताना ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुल 2736998 पेयजल उपभोक्ता हैं जिसमें से 1415507 पेयजल कनेक्शन को पहले ही मैपिंग किया जा चुका है जबकि 1320430 पेयजल कनेक्शन का परिवार पहचान पत्र से मैपिंग का काम पेंडिंग हैं.

 

 

उन्होंने बताया कि इस मिशन को पूरा करने के लिए 60 सक्षम युवाओं की टीम का गठन किया जा चुका है जिसमें सक्षम युवा के साथ-साथ गांव का पंप ऑपरेटर व चौकीदार भी टीम के साथ रहेगा. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ पेयजल कनेक्शन जुड़ने से सरकार के पास एक सटीक आंकड़ा उपलब्ध होगा.