Home रेवाड़ी Rewari news: मरीज के बंधक बनाने के आरोप पर उजाला सिग्नस अस्पताल...

Rewari news: मरीज के बंधक बनाने के आरोप पर उजाला सिग्नस अस्पताल ने दिया जवाब

3
0
Rewari

Rewari : अस्पताल के डीजीएम ऑपरेशन्स कमल किशोर लोहिया ने द्वारा जारी किए गए बयान में पूनम नाम की मरीज को दिये गए भर्ती होने से ईलाज और डिस्चार्ज तक पूरी जानकारी भी जारी की गई है।

रोगी के अनुरोध पर डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी द्वारा मेडिकल प्रक्रिया की शुरू

अस्पताल (Rewari) ने कहा कि पूनम और उसके पति द्वारा इन्शोरेंस पॉलिसी के नियम अनुसार उन्होने सभी प्रक्रिया पूरी की गई थी। Pre authorisation मेल दिनांक 27 अप्रैल 2023 को किया गया था और उसी दिन प्रारंभिक स्वीकृति प्राप्त हुई थी, उपचार शुरू किया गया था । रोगी के अनुरोध पर उन्होने डीएम गैस्ट्रोएंटरोलॉजी द्वारा मेडिकल प्रक्रिया को 2-3 दिनों के लिए विस्तार का अनुरोध किया गया था।

बीमा कंपनी ने क्लेम किया अस्वीकार

वहीं बीमा कंपनी से क्लेम के लिए अस्पताल और मरीज के पति द्वारा ईमेल और एजेंट से मोबाइल से बातचीत करने के बावजूद बीमा कंपनी ने क्लेम अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद अस्पताल (Rewari) ने मरीज को इलाज के पैसे जमा कराने को कहा, साथ ही मरीज ने बीमा कंपनी पर कार्रवाई करने को लेकर भी चर्चा की थी।

लेकिन इस बीच पुलिस टीम अस्पताल पहुँच गई। अस्पताल ने पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दी। अस्पताल ने कहा कि मरीज और उसके रिश्तेदार द्वारा गलत जानकारी पुलिस को दी गई। इसलिए अस्पताल पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।