Home पुलिस एक ही तरीके से दो जगह हुई ठगी की वारदाते

एक ही तरीके से दो जगह हुई ठगी की वारदाते

7
0

एक ही तरीके से दो जगह हुई ठगी की वारदाते

एक ही तरीके से की गई ठगी की दो वारदातें सामने आई हैं। रेवाड़ी शहर में अटल सेवा केन्द्र संचालक और कुंड में मनी ट्रांसफर करने वाले एक व्यक्ति के साथ वारदात हुई है। दोनों को 50 हजार रुपए से ज्यादा की चपत लगी है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पहली वारदात – गांव नांधा निवासी देवकरण ने कुंड बस स्टैंड पर देव इंटरनेट के नाम से दुकान खोली हुई है। वह ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का काम भी करते हैं। सोमवार को उनकी दुकान पर एक युवक पहुंचा और एक क्यूआर कोड देवकरण से स्कैन कराकर 40 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। उसके बाद वह उसे बातों में लगाता रहा। देवकरण ने उसकी आईडी मांगी तो उसने राहुल साहू के नाम से एक आईडी दी। इस बीच देवकरण की दुकान पर और भी कस्टमर आ गए और शातिर ठग उसे पैसे दिए बिना ही फरार हो गया। उसने तुरंत कुंड चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उसकी जांच शुरू कर दी है।

दूसरी वारदात -रेवाड़ी शहर के शकुंतला अस्पताल के पास शॉप नंबर-2 में अटल सेवा केन्द्र (CSC) सेंटर चलाने वाले विजय के साथ हुई। महेन्द्रगढ़ जिले के डिगरोता निवासी विजय ने बताया कि दोपहर बाद उनकी दुकान पर राहुल नाम का एक शख्स पहुंचा। उसने अपने खाते में 10 हजार रुपए डलवाने की बात की। आरोपी ने जो खाता दिया विजय ने 10 हजार 1 रुपए फोन-पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद आरोपी ने एक रेल टिकट भी बुक कराई, जिसके 332 रुपए भी उसने नहीं दिए। इस बीच CSC कस्टमर की भीड़ हो गई और शातिर युवक बगैर पैसे दिए ही फरार हो गया। विजय ने उसे आसपास ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन चंद सेकेंड में ही वह भाग निकला। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।