Home पुलिस गोकलगढ में घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में अवैध हथियार...

गोकलगढ में घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

4
0

जांचकर्ता ने बताया कि गांव गोकलगढ़ निवासी भारत व अमन दोनों बुधवार की रात करीब दस बजे गांव गोकलगढ़ के टी-प्वाइंट स्थित ठेके पर शराब लेने के लिए गए थे। शराब लेने के बाद पास में ही लगी रेहड़ी पर दोनों स्लाद खरीद रहे थे। इसी दौरान अशोक उर्फ भड्डू, ललित उर्फ लल्ली व एक अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। तीनों नशे की हालत में थे और भारत व अमन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

मन ने विवाद की सूचना अपने गांव निवासी महेश उर्फ गैनी को दी। महेश ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी थी, जिसके बाद अमन व भारत चले गए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे भारत अपने साथी अमन के साथ घर पर थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीनों आरोपी घर पहुंच गए और हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

सदर थाना पुलिस ने भारत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ फायरिंग करने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी एक्ट की धारा भी जोड़ी है। शनिवार की शाम को पुलिस ने दो आरोपी अशोक उर्फ भड्डू व ललित उर्फ लल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।