Home ऑटोमोबाइल 10 लाख रुपये सस्ती हुई Honda की यह बाइक,जानिए कितनी हुई कीमत

10 लाख रुपये सस्ती हुई Honda की यह बाइक,जानिए कितनी हुई कीमत

81
0

बाइको के शौकिनो के लिए एक अच्छी ख़बर है.अगर आपका Honda की CBR1000RR-R बाइक लेने का प्लान है तो अब honda की यह बाइक 10 लाख रुपये सस्ती हो गई है. यह बाइक अब 23.56 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) में खरीदने के लिए उपलब्ध है. कीमत कटौती के मामले में यह सबसे बड़ी कटौती मानी जा रही है.

भारत में पिछले साल Honda की इस बाइक को ही लगभग 33 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. कंपनी ने अब तक नई कीमत को लेकर ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है, लेकिन अपडेट प्राइस लिस्ट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है. होंडा की इस बाइक में पावरफुल 999.9cc का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 217.5bhp की शानदार पावर जनरेट करता है.

बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत में इसलिए कटौती की गई है क्योंकि फायरब्लेड अपनी प्रतिद्वंदी बाइक्स जिसमें कावासाकी ZX-10R ₹15.83 लाख, डुकाटी पैनिगेल V4 ₹23.50 लाख, और अप्रिलिया RSV4 ₹23.69 लाख में शामिल है, इनके करीब दोगुनी महंगी थी. इस वजह से कंपनी ने इसकी बिक्री बढ़ाने और इन बाइक्स को टक्कर देने की कीमत में कटौती का फैसला किया है.