Home हरियाणा हत्या और लूट के आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

हत्या और लूट के आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

6
0

रेवाड़ी सीआईए पुलिस टीम ने हत्या और लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को काबू किया है. और आगे भी ये बदमाश अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे , लेकिन रेवाड़ी पुलिस की सीआईए टीम ने बदमाशों को तीन देश कट्टा , 7 कारतूस , एक चाकू और कार सहित काबू कर लिया है . पुलिस ने पकडे गए बदमाशों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि गहनता से पूछताछ की जा सकें .

रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े इन छह बदमाशों को पुलिस ने सेक्टर 18 से काबू किया है . पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 18 में कुछ संदिग्ध लोग कार में सवार है . जिनके पास हथियार भी है . जिसके बाद सीआईए टीम ने मौके पr पहुंचकर गाडी की तलाशी ली और पूछताछ की . जिस दौरान तीन देशी कट्टे , 7 कारतूस , एक चाकू कार से बरामद किया गया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कि तो बदमाशों ने तीन वारदातों को कबूला है .  आपको बता दें कि 30 जुलाई को रेवाड़ी अनाज मंडी में एक व्यापारी को घायल कर उससे लूट का प्रयास किया गया था . और इन्ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था . इससे पहले झज्जर में एक कार लूट की वारदात में ये बदमाश शामिल रहें है . और इनमें से दो बदमाश मनीष और मंदीप 30 मई को रेवाड़ी के बुड़ाना चौक पर ठेके के सामने सतीश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल रहें है.

पुलिस का कहना है कि फिलहाल तीन वारदातों को बदमाशों ने कबूला है . और वारदातों के बारे में पूछताछ और इनके पास हथियार कहाँ से आये उसके लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है .

बहराल पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है . ताकि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा सकें और साक्ष्यो को जुटाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.