Home रेवाड़ी स्क्रैप व्यापारी मर्डर केस में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पैसे...

स्क्रैप व्यापारी मर्डर केस में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पैसे ना चुकाने पड़े इसलिए की व्यापारी की हत्या

3
0

राजस्थान के अलवर के स्क्रैप व्यापारी मंगत आरोड़ा की रेवाड़ी में हत्या कर शव का दफनाने के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जाँच में सामने आया है कि रेवाड़ी के व्यापारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर करीबन 15 दिन पहले हत्या की साजिश रची थी कि जैसे ही मंगत आरोड़ा पेमेंट लेने के लिए रेवाड़ी आएगा तो उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया जायेगा. लेकिन वारदात के 5 दिन बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है.

 

रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यापारी अंकित ने अपने बुआ के लड़के मनोज और दीपक नाम के युवक के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. आपको बता दें कि अलवर के व्यापारी मंगत अरोड़ा का रेवाड़ी के व्यापारी अंकित भालिया से स्क्रैप खरीदने –बेचने का व्यापार था . उसी की पेमेंट मंगत आरोड़ा को अंकित भालिया से लेनी थी. जिस पेमेंट के लिए ही मंगत आरोड़ा रेवाड़ी आया था. लेकिन अंकित और उसके साथियों ने पेमेंट ना देकर मंगत अरोड़ा की गला घोटकर हत्या कर दी और फिर शव को रेवाड़ी के उत्तम नगर स्थित गोदाम में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया.

 

ये पूरी घटना 10 अगस्त की है. मंगत आरोड़ा जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की. लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद अलवर पुलिस ने जीरो ऍफ़आईआर करके 12 अगस्त को रेवाड़ी भेजी.जिसके बाद रेवाड़ी पुलिस ने संदिग्ध लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की गुत्थी के सभी राज खुल गए. रेवाड़ी पुलिस ने एक दिन पहले आरोपी व्यापारी के गोदाम से मंगत अरोड़ा के शव को बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक फिलहाल तीन आरोपी ही इस वारदात में शामिल रहे है.