Home रेवाड़ी सैनिक स्कूल की कक्षाएं जल्द से जल्द नए भवन में की जाएं...

सैनिक स्कूल की कक्षाएं जल्द से जल्द नए भवन में की जाएं शिफ्ट : डीसी

4
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि रेवाड़ी स्थित सेक्टर 4 में चल रही सैनिक स्कूल की कक्षाएं जल्द से जल्द नवनिर्मित पाली गोठड़ा सैनिक स्कूल भवन में शिफ्ट की जाएं। निर्माणाधीन भवन में जो भी शेष कार्य है वह सम्बंधित विभाग द्वारा जल्द पूरे किए जाएं। डीसी अशोक कुमार गर्ग शुक्रवार को पाली गोठड़ा सैनिक स्कूल में कक्षाएं शिफ्ट करने बारे समीक्षा बैठक ले रहे थे।

 

डीसी गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैनिक स्कूल पाली के नए भवन में जल्द ही स्कूल के शैक्षणिक सत्र को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि जो जरूरी कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। सैनिक स्कूल पाली के भवन में जो भी कमियां है उन्हें जल्द से जल्द दूर करते हुए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

 

उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के भवन में प्राथमिकता के कार्य के लिए मंजूरी दी हुई हैं सम्बंधित विभाग निर्धारित समय पर उनसे सम्बंधित कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नए भवन में विद्यार्थियों व स्टाफ को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

ये रहे मौजूद :
बैठक में एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, सैनिक स्कूल उप प्राचार्य विंग कमांडर सुनैना चाहार, जिला वन अधिकारी सुंदर लाल सांभरिया, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग आदित्य देशवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।