Home रेवाड़ी रेवाड़ी: घरो में कूलर व जमा पानी में मच्छरों के लार्वा मिले...

रेवाड़ी: घरो में कूलर व जमा पानी में मच्छरों के लार्वा मिले तो लगेगा जुर्माना

4
0

पिछले साल डेंगू के मरीजो की संख्या को देखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह से जिलाभर में रैपिड फीवर मास सर्वे कराया जा रहा है. जिसके अंतर्गत एमपीएचडब्ल्यू कार्यकर्ता शहर में घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया व डेंगू के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्लाइड भी तैयार कर रहे हैं. साथ ही जहां भी पानी एकत्रित है, वहां लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि पानी खड़ा नहीं रहने दें.

बता दें कि पिछले वर्ष डेंगू ने जिलेभर में कहर मचाया था. डेंगू के 306 पॉजीटिव मामले आए थे. हेल्थ इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में 250 से ज्यादा घरों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान मलेरिया की स्लाइड भी तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल चेतावनी दी जा रही है. दोबारा जांच करने पर अगर इनमें मलेरिया या डेंगू के लार्वा मिले तो जुर्माना भी लग सकता है.

जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि रैपिड फीवर मास सर्वे के दौरान बुखार से पीड़ितों की जांच भी की जा रही है. इसके अलावा स्लाइड भी तैयार कर रहे हैं. जागरुकता के लिए 25 अप्रैल को मलेरिया डे भी मनाया जाएगा.