Home पुलिस Rewari: कैमरा खरीदने का झांसा देकर स्कूटी लेकर फरार होने के मामले...

Rewari: कैमरा खरीदने का झांसा देकर स्कूटी लेकर फरार होने के मामले मे युवक गिरफ्तार

2
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि धारूहेड़ा के सेक्टर-6 (Rewari) निवासी देशराज ने बताया कि उनके पास एक कैमरा था जिसे बिक्री के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 31 मई की रात को उनके बेटे के पास जिला जयपुर निवासी नमन नाम के युवक का फोन आया था।

नमन ने उसे झांसा दिया कि वह उसका कैमरा बिकवा देगा इसलिए वह कैमरा लेकर बस स्टैंड पर आ जाए। इसके बाद हर्ष कैमरा लेकर बस स्टैंड के पास पहुंच गया और उसे वहां पर नमन सहित अन्य दो युवक मिले। दोनों युवकों ने उससे कैमरा देखने के ले लिया।

नमन ने कहा कि जिसे कैमरा खरीदना है वह ऑटो स्टैंड के पास खड़ा हुआ है इसलिए उसे यहां लेकर आ रहा है। इसके बाद आरोपी हर्ष की स्कूटी और कैमरा लेकर चला गया। काफी समय बाद भी आरोपी वापस नहीं आया तो वहां खड़े युवक भी उसे झांसा देकर फरार हो गए।

अपने स्तर पर तहकीकात के बाद भी कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर लिया था तथा अन्य दुसरे आरोपी नमन निवासी सावर्दा जिला जयपुर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।