Home रेवाड़ी गणतंत्र दिवस: अबकी बार तीनों उपमंडलों के सफाई कर्मी गणतंत्र दिवस समारोह...

गणतंत्र दिवस: अबकी बार तीनों उपमंडलों के सफाई कर्मी गणतंत्र दिवस समारोह में देंगे मनोहारी प्रस्तुति

12
0

डीसी ने मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत जिला स्तरीय आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी अमृत काल में गणतंत्र दिवस की गरिमा व महत्व और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा।

उन्होंने संबंधित विभागों के निर्देश दिए कि वे मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस बार तीनों उपमंडलों पर सफाई कर्मियों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी।
डीसी ने कहा कि संबंधित विभाग गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारियां भी समय रहते करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ऐसी झांकियां तैयार करें जिससे आमजन को सार्थक संदेश मिले। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित प्रथम रिहर्सल 19 जनवरी, द्वितीय रिहर्सल 23 जनवरी तथा अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने समारोह स्थल की स्वच्छता, स्वागत गेट, आसपास की सड़को की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागों को दिए। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।