Home रेवाड़ी आज से शुरू हुई बाजरे की खरीदी प्रकिया, 2350 रुपए प्रति क्विंटल...

आज से शुरू हुई बाजरे की खरीदी प्रकिया, 2350 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर हो रही खरीद

9
0

रेवाड़ी में भी आज से बाजरे की सरकारी खरीद प्रकिया शुरू हो गई है. हैफेड और स्टेट वेयर हाउसिंग दो सरकारी एजेंसी बाजरे की खरीद कर रही है. सरकार की तरफ से बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 2350 रूपय प्रति किवंटल निर्धारित किया है.

रेवाड़ी जिले की रेवाड़ी , बावल और कोसली अनाज मंडी में खरीद की जा रही है. मार्किट कमेटी का कहना है कि उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम कर लिए है. किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी.रेवाड़ी आनाज मंडी में सुबह करीबन 11 बजे मंडी गेट पर टोकन काटने की प्रकिया शुरू की गई और गेट पर इ खरीद पोर्टल पर किसान का आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर डालकर टोकन काटा जा रहा है. ताकि वो सरकार को एसएसपी पर बाजरा बेच सकें.

जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष करीबन साढ़े तीन लाख किवंटल रेवाड़ी मंडी में बाजरा आया था. इस वर्ष 1 लाख 39 हजार किवंटल बाजार किसान आढ़तियों को बेच चुके है. मंडी में आढ़तियों को किसानों ने 1800 से लेकर 2100 रूपए प्रति किवंटल बाजरा बेचा है.

वहीँ किसानों ने कहा कि आधे से ज्यादा किसान बाजरे को प्राइवेट आढ़तियों को बेच चुके है. जो किसान बच गए है उनसे भी अभी एमएसपी पर बाजरा नहीं खरीदा जा रहा है.