सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी सदस्यों रामानंद, कर्मबीर सिंह व मदन लाल ने गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी। विभाग के पार्टी कलाकार गायन की परंपरागत शैली में हरियाणा सरकार की अंत्योदय उत्थान योजना, अंत्योदय सरल पोर्टल, परिवार पहचान पत्र, ई-ऑफिस, जल शक्ति अभियान, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन, ई-स्टैंप, ई-टेंडरिंग, जमाबंदी-इंतकाल, कॉमन सर्विस सेंटर आदि के बारे में सरल भाषा में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।
डीआईपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अपने दायित्व का निर्वहन बेहतरीन ढंग से कर रहा है और आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से रूबरू करा रहा है। उन्होंने कहा कि बेशक आज तकनीक और विज्ञान का युग है लेकिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों की हरियाणवी गायन शैली आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय है। ग्रामीण अंचलों में लोक शैली के जरिए जागरूकता की अलख आसानी से जगाई जा सकती है और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार इस कला में बखूबी माहिर है।