Home हरियाणा पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

8
0

पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी के चलते पटवारी और तहसीलदारों को दिए गए नोटिस के बाद पटवारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिनका कहना है कि रजिस्ट्री करने में और एनओसी को लेकर उनका कोई रोल नहीं रहता है. लेकिन सरकार ने उनपर दबाव बनाने के लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है. जिसके विरोध में पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया है.

 

आज रेवाड़ी के जिला सचिवालय के पास राजीव चौक पर पटवारी एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया , और कल भी धरना प्रदर्शन करके जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा. आपको बता दें कि हाल में ही सामने आया था कि हरियाणा की तहसीलों में नियम 7ए का उलंघन किया गया है. यानी डिस्ट्रिक टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट से एनओसी लिये बीना ही  तहसीलों ने अकेले रेवाड़ी में ही 3 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री कर दी. जिसके चलते रेवाड़ी के 16 पटवारियों को चार्जशीट किया गया है.

पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

पटवारी एसोसिएशन का कहना है कि वो वेतन और परमोशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से मांग कर रहे थे. जिस मांग को पूरा करने का सरकार ने आश्वासन दिया था. लेकिन उन मांगों को पूरा ना करके सरकार ने उल्टा रजिस्ट्रियों के मामले में उनपर ही सवाल खड़े कर दिए है. जो पूरी तरह से गलत है.

पटवारियों ने कहा की जो 7ए का उलंघन हुआ है उसमें पटवारियों का कोई रोल नहीं है. पटवारी एसोसिएशन ने चेतवानी दी है कि अगर सरकार अपने इस गलत फैसले को वापिस नहीं लेती है तो वो अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर चले जायेंगे.