Home रेवाड़ी नगर पालिका चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंध, डीसी ने...

नगर पालिका चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंध, डीसी ने की मॉनिटरिंग

2
0

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बावल नगर पालिका चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण सम्बंधित अधिकारियों के साथ किया। डीसी ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं, पोलिंग स्टाफ की जरुरतों से जुड़े संसाधनों व सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

 

 

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र के भीतर मतदाता, पोलिंग स्टाफ, सुरक्षा कर्मी, उम्मीदवार व उनके एजेंट, जिला प्रशासन के अधिकृत व्यक्ति व मीडियाकर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे। मतदान के दौरान गोपनीयता भंग नहीं करने दी जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र परिसर से 100 मीटर दूरी पर उम्मीदवार अपना टेंट लगा सकेंगे। साथ ही 17 जून की शाम छ: बजे से प्रचार बंद हो जाएगा। नगर पालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा।