Home हरियाणा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का मेगा लोन वितरण समारोह

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का मेगा लोन वितरण समारोह

7
0

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का मेगा लोन वितरण समारोह

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा आज रेवाड़ी के अनाज मंडी स्थित रीजनल कार्यालय में मेगा लोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बैंक के रीजनल मैनेजर सतीश कुमार अग्रवाल . चीफ एलडीएम भुपेन्द्र राव, धारूहेड़ा शाखा से चीफ मैनेजर सुनिल मलिक सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारीयों ने 603 खाताधाकारों को करीबन साढ़े 18 करोड़ रूपए के लोन वितरित किये.

 

रीजनल मैनेजर सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा कि रीजनल कार्यालय के अंतर्गत 87 शाखाओं में ज्यादा से ज्यादा लोन करने का अभियान चलाया जा रहा है. ताकि जरूरतमंद लोग बैंक की योजनाओं का लाभ उठा सकें . उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो स्वरोजगार स्थापित करना चाहता है. या मकान – वाहन खरीदने के लिय लोन लेना चाहता है. वो बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन ले सकता है. मंगलवार तक करीबन एक हजार खाताधारकों को 40 करोड़ रूपए का लोन वितरण किया जाना है. इस लोग बैंक की योजना का लाभ उठायें .

 

वहीँ चीफ एलडीएम भूपेन्द्र राव ने कहा कि सरकार की तरफ से काफी योजनायें चल रही है. लोग अपने नजदीकी बैंक में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठायें.   धारूहेड़ा शाखा से चीफ मैनेजर सुनिल मलिक ने लोगों से आह्वान किया कि कोई भी जरूरतमंद जो कोई भी रोजगार शुरू करना चाहता है. वो अपना प्रपोजल बनाकर बैंक के पास लायें . बैंक तुरंत लोन देने की प्रकिया आगे बढ़ा देगा.

इस मौके पर बैंक पी०एस० सन्धु मुख्य प्रबन्धक, जिला अग्रणी अधिकारी .  औमप्रकाष वरिष्ठ प्रबन्धक एवं बैंक के निवृतमान क्षेत्रीय प्रबन्धक .  वी०के बंसल व ग्रामीण क्षेत्र की शाखाओं से शाखा प्रबन्धक उपस्थित रहें .  इन सभी ने बारी-बारी से सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से उपभोक्ताओं को अवगत कराया ।