Home राजनीतिक हरियाणा के सीएम ने कैमला गाँव में कई विकास कार्यों का किया...

हरियाणा के सीएम ने कैमला गाँव में कई विकास कार्यों का किया ऐलान  

8
0

हरियाणा के सीएम ने कैमला गाँव में कई विकास कार्यों का किया ऐलान  

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज कैमला गांव पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि “मैंने कहा था कि जब भी घरौंडा क्षेत्र में आऊंगा, तो कैमला गांव जरूर आऊंगा, इस बात को आज मैंने पूरा किया है. आज यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों से जो स्नेह और आशीर्वाद मिला उसके लिए मैं सभी का आभारी हूँ”. मुख्यमंत्री ने कैमला गाँव और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की.

51 लाख का दिया अनुदान

सीएम ने लंगड़ा बाबा मंदिर के नाम पर 51 लाख का अनुदान भी किया, उन्होंने कहा कि यहां के लोगों द्वारा कुछ समय से लंगर हॉल बनाने की बात की जा रही थी. जिस वजह से इस कार्य को भी संपन्न किया गया.

हरियाणा के सीएम ने कैमला गाँव में कई विकास कार्यों का किया ऐलान  

गोबर गैस प्लांट

सीएम ने गांव में स्वच्छता और तालाब के सौंदर्यीकरण की बात भी कही. सीएम ने आगे कहा कि गोबर गैस का बड़ा प्लाट आसपास के गांवों को मिलाकर बनाया जाएगा,जिससे लोगों की आमदनी भी होगी और गांव भी स्वच्छ होगा.

चुनावों को लेकर सीएम का बयान

सीएम ने कहा कि पांच राज्यों में माहौल बहुत अच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि वह खुद उत्तराखंड होकर आए हैं और 2 विधानसभा के कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया है.वहां का माहौल हमारे पक्ष में है. उन्होंने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और मणिपुर को लेकर कहा कि इन राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी.जब उनसे यह पूछा गया कि पंजाब में कैसा माहौल है तो उन्होंने कहा कि पंजाब में भी माहौल भाजपा के पक्ष में बनाने की कोशिश लगातार जारी है. वहां पर भी अच्छे चेहरों को लाकर हम सरकार बनाने में कामयाब होंगे.