Home पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  और सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी...

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  और सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से मिले ग्रामीण

6
0

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  और सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से मिले ग्रामीण

रेवाड़ी के गाँव मनेठी में राहुल यादव पर 25 नवम्बर को हुए हमले के बाद पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ना करने से नाराज ग्रामीण आज जिला सचिवालय पहुंचे . जिन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहिया कराने की मांग की . राहुल यादव ने बताया कि 25 नवम्बर को उसपर  वरुण व् उसके आधा दर्जन साथियों ने लाठी-डंडो और लोहे की रोड से हमला किया था. और लूटपाट भी की गई थी. जिसकी खोला थाना में  धारा 147, 148, 195-ऐ, 323, 341, 506 के तहत रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी।

 

राहुल ने कहा  कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी उसे जान से माने की धमकिया मिल रही है उसे और उसके परिवार को उपरोक्त व्यक्तियों से जान का खतरा हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. जिनका कहना है कि आरोपियों पर पहले भी कई केस दर्ज है.  जिन्होंने एसपी को दी शिकायत में मुख्य आरोपी के पिछले 8 दर्ज मुकदमों की भी जानकारी दी है.

 

आपको बता दें कि पीड़ित राहुल आरोपियों की किसी वारदात में गवाह था. जिसे गवाही ना देने के लिए पहले भी धमकाया गया था और उसपर फायरिंग भी की गई थी. उस समय भी काफी ग्रामीण जिला सचिवलाय पहुंचे थे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी . और अब फिर से राहुल और उसके परिवार को आरोपियों से खतरा बना हुआ है.