Home रेवाड़ी कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने विधानसभा में इन मुद्दों को उठाया

कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने विधानसभा में इन मुद्दों को उठाया

13
0

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उठाया गया है।  कोसली विधायक ने विधानसभा में मांगों को रखते हुए कहा कि जाटूसाना महाविद्यालय के भवन निर्माण का शिलान्यास शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए, क्योंकि इस भवन की नितांत आवश्यकता है।

गांव टहना दिपालपुर में सरसो का एक्सीलेंस सेंटर क्षेत्र की बड़ी मांग है, जिसे जल्द से जल्द बनवाया जाए। प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने गांव कंवाली में एस्ट्रोटेफ हॉकी स्टेडियम का निर्माण कराने की घोषणा की थी, क्योंकि इस क्षेत्र से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी मांग रखी कि जिला झज्जर व रेवाड़ी के बीच कोई भी ट्रामा सेंटर नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण गुरावड़ा को 50 बैड के अस्पताल का दर्जा दिया जाए तथा ट्रामा सेंटर भी बनाया जाए। इसके अलावा कोसली का खंड विकास कार्यालय का दर्जा देकर तुरंत निर्माण कराया जाए।

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र बेशक ग्रामीण है, लेकिन कोसली की जनसंख्या शहरों से भी अधिक है। इसलिए कोसली कस्बे की सभी कॉलोनियों को नियमित किया जाए, ताकि वहां पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने क्षेत्र के जाटूसाना कस्बे में फ्लोर मिल का निर्माण किए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने बिजली विभाग के नवनिर्मित सब डिविजन कार्यालय नाहड़ तथा बेरली के भवन का निर्माण कराए जाने की मांग भी रखी। साथ ही बिजली विभाग के डिविजन कोसली में एक स्टोर रूम का निर्माण कराए जाने की बात भी रखी।

यादव ने डहीना को सब डिविजन के निर्माण की जोरदार मांग करते हुए कहा कि विकास की दृष्टि से इसका निर्माण बेहद जरुरी है। उन्होंने मांग रखी कि बिजली विभाग 2018 के बाद के जो भी ट्यूबवैल कनेक्शन के आवेदक है, उन्हें तुरंत कनेक्शन जारी करें। क्योंकि मुस्तर खाते की जमीने में हिस्से पर बैठे व्यक्ति का हलफनामा लेकर ही कनेक्शन जारी किया जाए, दूसरे की कोई आवश्यकता नहीं पड़े। साथ ही बिजली विभाग के सबडिविजन कोसली व बुडौली के जर्जर भवनों का पुन:निर्माण कराया जाए।

क्षेत्र में पानी की किल्लत संबंधी समस्या को रखते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि नहरी पानी का क्लोजर 25 दिन का है। जिसके कारण पानी की कमी रहती है। इसलिए पानी का क्लोजर 25 दिन के स्थान पर 15 दिन का किया जाए।

यादव ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रतनथल के भवन का निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र डहीना को 50 बैड का बनाकर सीएचसी का दर्जा देने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ व गुरावड़ा में स्टॉफ के लिए नए क्वार्टरों का निर्माण कराने की मांग भी उठाई।
कोसली विधायक ने हरियाणा में होने वाले सडक़ हादसों में हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए सडक़ सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाकर इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया।