Home राष्ट्रीय Kisan Mahapanchayat:दिल्ली में बैरिकेडिंग तोड़कर धरने पर बैठे किसान,19 किसान पुलिस हिरासत...

Kisan Mahapanchayat:दिल्ली में बैरिकेडिंग तोड़कर धरने पर बैठे किसान,19 किसान पुलिस हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

4
0

किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुँचे थे.तभी वहां पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें दिल्ली में जाने से रोकने पर गुस्साएं किसानों ने दिल्ली रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर जाम लगा दिया. जिसके कारण करीब 15 मिनट तक यातायात बाधित रहा. किसानों को पुलिस कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर एक तरफ का यातायात दोबारा से सुचारू किया गया. दिल्ली पुलिस द्वारा कल ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान अपनी मांगों को लेकर महापंचायत करेंगे, जिसमें पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों से किसान शामिल होंगे. जिसे दिल्ली पुलिस रोकने का काम कर रही है. दिल्ली पुलिस किसानों के किसी भी वाहन को दिल्ली में एंटर नहीं करने दे रही. किसानों को रोकने सिंघु, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग चल रही है. इसके चलते नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर 5KM लंबा जाम लग गया है.

किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर रोका जा रहा है. किसानों ने बैरिकेडिंग गिरा कर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठ गए हैं. इसके बाद 19 किसानों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस किसानों के साथ बातचीत कर रही है. पुलिस ने कहा कि जंतर-मंतर पर अभी 5 हजार से ज्यादा किसान जमा हैं.

वहीं किसानों का साफ तौर पर कहना है कि वह दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा और बंगला साहिब गुरुद्वारे में रात बिताकर सुबह के समय जंतर मंतर पर धरना देने के लिए आए हैं.1 दिन का शांतिपूर्ण धरना देकर वापस चले जाएंगे. हालांकि दिल्ली पुलिस ने एहतियातन तौर पर पहले ही लोहे और सीमेंट के बेरीकेट सड़क पर लाकर रख दिए थे.

राष्ट्रीय राजमार्ग को बैरिकेड लगाकर संकरा भी किया गया है. ऐसे में अगर किसानों की तादाद बढ़ती है. तो इस नेशनल हाईवे को टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से बंद भी कर सकती हैं. आम जनता को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने कल ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर बताया कि किन-किन रास्तों पर जाम की सम्भावना ज्यादा है.

इन रास्तों पर जाम की सम्भावना
किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से महापंचायत करेंगे, जिसकी वजह से टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, विंडसर प्लेस, कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग सहित कई रास्तों पर जाम लग सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को आज इन रास्तों पर जानें से बचने की सलाह दी है.