Home हरियाणा खुशखबरी: पांच लाख की आबादी वाले शहरों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, मुख्यमंत्री...

खुशखबरी: पांच लाख की आबादी वाले शहरों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

4
0

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव की कमेटी के मुहर लगाने के बाद में निजी कंपनी सीईसीएल को विभाग बसों की डिमांड भेजेगा. फ़िलहाल इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक साल की वेटिंग चल रही है.इस योजना के तहत कुल 800 बसें खरीदी जाएगी.इन बसों को एक साथ नही ख़रीदा जाएगा इनकी चरणबद्घ तरीके से 100-100, 200-200 बसों की आपूर्ति होने की संभावना है.

 

2023 में इन 10 बड़े शहरों में चलाया जाएगा

पांच लाख से अधिक आबादी वाले दस बड़े शहरों में 2023 में इन बसों को हर हाल में सड़कों पर उतारा जाएगा. 600 बसें बिना एसी व 200 एसी वाली होंगी. इन बसों की खासियत यह है कि बैटरी चार्ज होने पर यह 200 किमी का सफर तय करेगी.

 

बसों का संचालन सफल रहने पर बढाया जाएगा दायरा
शहरों में बसों का संचालन सफल रहने और पर्याप्त सवारियां मिलने पर इनका दायरा बढ़ाया जा सकता है. बसें उपलब्ध करवाने वाली कंपनी की ओर से अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इलेक्ट्रिक बस की लंबाई 12 मीटर और सीटें 50 या 52 होंगी. रोडवेज डिपो में इनकी चार्जिंग की व्यवस्था की जाएगी. एसी बसों में किराया डेढ़ गुणा अधिक लगेगा.

 

इन शहरों के लिए फिलहाल प्रस्तावित बसें
फरीदाबाद, अंबाला, हिसार और करनाल में 100-100, पानीपत, यमुनानगर, रोहतक और सोनीपत में 80-80, गुरुग्राम व पंचकूला में 50-50 बसें फिलहाल प्रस्तावित हैं. इनकी संख्या में फेरबदल भी हो सकता है.