Home रेवाड़ी गड्ढो के कारण दुर्घटना हुई तो विभाग होगा दोषी- डीसी

गड्ढो के कारण दुर्घटना हुई तो विभाग होगा दोषी- डीसी

3
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो,इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी तीन दिन के अंदर अपने अधिकार क्षेत्र की सड़कों के गड्ढो को चिन्हित करते हुए भरवाना सुनिश्चित करें। साथ ही विभाग यह भी प्रमाणित करें कि संबंधित स्थानों पर बने गड्ढो को भरवा दिया गया है। यह निर्देश डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बरसात के चलते दिये।

 

विभाग पूरी मोनिटरिंग करवाकर भरवाएं गड्ढे

डीसी गर्ग ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। रेवाड़ी जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सड़को पर किसी भी रूप से गड्ढे न हों इसके लिए संबंधित विभाग पूरी मोनिटरिंग करते हुए गड्ढो को भरवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सड़को पर बने गड्ढे दुर्घटना का कारण बनते हैं तो संबंधित विभाग के अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे, ऐसे में वे अपने अधिकार क्षेत्र में सड़को के सुधारीकरण की स्थिति पर नजर रखें ।

 

विभाग पैच वर्क तत्परता से करें पूरा

डीसी गर्ग ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, शहरी निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड सहित अन्य संबंधित विभागों की सड़को पर यदि अब गड्ढे हैं तो उनपर पैच वर्क तत्परता से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से सड़को की स्थिति बिगड़ जाती है जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जन सेवा के रूप में संबंधित विभाग अपना दायित्व निभाएं और उनके अधिकार क्षेत्र की सड़को के गड्ढे ठीक करे क्योंकि बरसात में पानी भरा होने की स्थिति में इन गड्ढो के कारण दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

 

उन्होंने कहा कि सड़को के सुधारीकरण पर संबंधित विभाग पूरा फोकस करें और जलनिकासी प्रबंधों की व्यवस्था के साथ ही सड़को पर हुए गड्ढो को भरवाने में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि बरसात के कारण स्थाई तौर पर गड्ढे नहीं भरे जा सकते तो उनमें अभी प्राथमिकता के आधार पर लेवलिंग की जाए ताकि वाहन चालक गड्ढों के कारण परेशानी न उठा पाए।