Home हरियाणा हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को दिया स्वतंत्रता दिवस का तोहफा

हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को दिया स्वतंत्रता दिवस का तोहफा

3
0

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए पहली जुलाई 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से म्हारा गांव, जगमग गांव योजना की शुरूआत की गई थी.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए तत्पर है.

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी, हिसार व जींद जिले के 11 केवी के 23 फीडरों से 49 गावों में 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. भिवानी जिले के 29 गांवों में सिंघानी, मीठी, मतानी, मोरकां, ढाणी बकरान, माधोपुरा, हेतमपुरा, केहरपुरा, टिटानी, मालवास कोहर, मालवास देवसर, कुसंबी, धांगर, चंदावास, झुंडावास, बाबरवास, उमरवास, भेरीवास, जीतपुरा, लाडावास, लोहानी, पांडवान, बिहरी खुर्द, बेरला, जेवली, निनाण, नौरंगाबाद, बामला व फूलपुरा शामिल हैं.

हिसार जिले के 12 गांवों कालीरावण, फ्रांसी, गंगवा, ढाया, बुडाक, सादलपुर, किशनगढ़, खेड़ा बरवाला, खेरमपुर, कोहली, खेदड़ व देवीगढ़ पुनिया शामिल हैं. जींद जिले के 8 गांवों में साहनपुर, समा खेड़ी, रजना कलां, रजना खुर्द, बुरैन, कलवा, खरक सागर व अमरावली खेड़ा में अब निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी.

 

चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि 5677 गांवों में DHBVN के 2428 गांव तथा UHBVN के 3249 गांव शामिल हैं. इससे पूर्व 10 जिलों नामतः गुरूग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद,पंचकूला,अंबाला,कुरूक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर के 5628 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी.