Home राजनीतिक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सरीखे महानायक हमारे प्रेणास्त्रोत: डॉ. बनवारी लाल

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सरीखे महानायक हमारे प्रेणास्त्रोत: डॉ. बनवारी लाल

8
0

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सरीखे महानायक हमारे प्रेणास्त्रोत: डॉ. बनवारी लाल

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक, ‘आजाद हिन्द फौज’ के नेतृत्वकर्ता ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे अमर स्वाधीनता मंत्र के उद्घोषक, ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। जय हिंद बोस के उद्घोष के साथ रेवाड़ी जिला के बावल में राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आजादी अमृत महोत्सव के तहत सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने महाविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए जय हिंद की सेना के पराक्रम से युवा शक्ति को अवगत कराया।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सरीखे महानायक हमारे प्रेणास्त्रोत: डॉ. बनवारी लाल

 

बावल में आयोजित नेता जी सुभाष चद्रं बोस की जयंती पर संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि आज पूरे देश में नेता जी की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है। यह दिवस हमें जीवन में राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि नेता जी सरीखे महानायक हमारे प्रेणास्त्रोत हैं और उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़कर राष्ट्र प्रेम के साथ अपनी आहुति सभी को डालनी है। उन्होंने कहा कि नेता जी की जीवटता, धीरता, दूरदर्शिता व राष्ट्रभक्ति पीढ़ियों से हमारे प्रेणादायक रही है। उन्होंने अपने राष्ट्रवादी विचारों से भारत मे एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया था जिससे हमें गुलामी की जंजीरों को तोड़ने की शक्ति मिली।

 

 

उन्होंने कहा कि नेता जी का विराट व्यक्तित्व और विचार युगों-युगों तक भारतीय जनमानस में देशभक्ति की लौ को प्रज्वलित करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश की राजधानी चण्डीगढ़ एमएलए हॉस्टल परिसर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पराक्रम दिवस पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण करते हुए उनकी जयंती पर सरकार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। आज का दिन गौरवमय इतिहास को समर्पित है।