Home रेवाड़ी रेवाड़ी में मिला युवती का शव, चेहरे को कुचला गया

रेवाड़ी में मिला युवती का शव, चेहरे को कुचला गया

168
0
Rewari Today Murder News

Today Rewari News : रेवाड़ी में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव रेवाड़ी के बिहारीपुर गाँव के पास जंगल में पड़ा हुआ मिला है। आशंका है कि युवती की कहीं हत्या ( Murder ) की गई फिर शिनाख्त मिटाने के लिए चेहरे को कुचला गया और शव को यहाँ लाकर फेंक दिया गया।

बताया जा रहा है कि शव को कुत्ते नोच रहे थे। तभी किसी व्यक्ति ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एसपी, डीएसपी सहित पुलिस मौके पर पहुँची। साथ ही क्राइम सीन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने साक्ष्य तलाशने के लिए आसपास के इलाके को सर्च भी किया है।

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय सविता राजस्थान के अलवर की रहने वाली थी। जो निजी कंपनी में काम करती थी और हाल में रेवाड़ी के हंसनगर में रहती थी। सविता के परिजनों ने बताया कि सविता के साथ काम करने वाला अरुण सविता ने एक लाख रूपय दिये थे। लेकिन अरुण पैसे वापिस नहीं कर रहा था।

जिसके बाद एक दिन पहले अरुण ने पैसे देने के बहाने सविता को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन बुलाया। जहाँ अरुण पैसे लेकर नहीं आया और कहाँ कि वो पैसे अपनी बहन के पास जाकर दिला देगा। जिसके बाद अरुण ने गला घोंटकर सविता की हत्या की है। क्योंकि जब सविता गाड़ी में थी तब उन्होने सविता को फोन किया था, फोन पर चिल्लाने की आवाज आ रही थी।