Home रेवाड़ी गणेश चतुर्थी की डीसी ने जिलावासियों को दीं शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी की डीसी ने जिलावासियों को दीं शुभकामनाएं

3
0

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने गणेश चतुर्थी की पूर्वसंध्या पर जिलासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने अपने शुभ संदेश में कहा कि भगवान श्री गणेश जी प्रथम पूजनीय हैं। गणेश बुद्धिमत्ता, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में पूजे जाते हैं। विघ्नहर्ता विनायक हमारे मार्ग में आने वाली सब बाधाओं को दूर करें।

उन्होंने कहा कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यों में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए भगवान श्री गणेश के नाम का जप करने से बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो जाती है, इसी कारण से श्री गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।

गणेश महोत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण का रखें ध्यान :

डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे 10 दिन तक चलने वाले श्री गणेश महोत्सव के दौरान पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखें और अपने-अपने घरों में ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की स्थापना करें। उन्होंने आह्वान किया कि प्रतिदिन गणेश पूजा-अर्चना के उपरांत पंडाल में अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाएं ताकि आमजन को परेशानी न आए।